Maruti Suzuki और Bajaj Auto की तीन ऐसी कारों के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जो अप्रैल 2019 में लॉन्च हुई है। इन कारों में 2019 Maruti Suzuki Altoऔर Maruti Suzuki Alto K10 में नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनमें BS-6 इंजन और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। वहीं, इस महीने Bajaj Qute लॉन्च होते ही भारत की सबसे छोटी कार बन गई है। ऐसे में अब Bajaj Qute देश की पहली quadricycle है। आज हम आपको इन कारों के सपेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार खुद चुन सकें।
2019 Maruti Suzuki Alto- परफॉर्मेंस- 2019 Maruti Suzuki Alto में किया गया सबसे बड़ा अपडेट इसमें दिया गया BS-6 इंजन है। इसमें पावर के लिए 796 सीसी यूनिट दिया गया है। इसका इंजन 48PS की मैक्सिमम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके ट्रांसमिशन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कीमत- 2019 Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये है, जो 3.71 लाख रुपये तक जाती है। माइलेज- 2019 Maruti Suzuki Alto में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Bajaj Qute Quadricycle- कीमत- Bajaj Qute की शुरुआती महाराष्ट्र एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये है।परफॉर्मेंस- Bajaj Qute में पावर के लिए 216 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है। यह मोनो-फ्यूल वर्जन में उपलब्ध है। यानी ग्राहक इसे या तो पेट्रोल या CNG किसी एक तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका पेट्रोल वेरिएंट 5500 आरपीएम पर 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 18.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, CNG वेरिएंट 10 bhp की मैक्सिमम पावर और 16 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज- Bajaj Qute में ग्राहकों को 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Maruti Suzuki Alto K10- फीचर्स- 2019 Maruti Suzuki Alto K10 में पावर के लिए 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया गया है। इसका इंजन 68 PS की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। कंपनी के मुताबिक दोनों ही मॉडल में 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। सेफ्टी फीचर्स- नई Alto K10 में ABS के साथ EBD, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड-एलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइव और को-ड्राइवर सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कीमत- नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अब Alto K10 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.66-4.45 लाख रुपये हो गई है।