कुछ दिन पहले किसी चैनल पर भूतिया फिल्म ‘वीराना’ का प्रसारण किया गया था. अक्सर यह फिल्म की नहीं बल्कि इसकी हीरोइन चर्चा में रहती हैं.

सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की हीरोइन की चर्चाएं इन दिनों लगातार होती रहीं. अपने वक्त में बेहद बोल्ड सीन दे चुकी अभिनेत्री फिलहाल गुमनामी हैं. लोग जानना चाहते हैं कि हिरोइन अब किस हाल में हैं और क्या कर रही हैं?
फिल्म वीराना में फूत का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम ‘जैस्मिन’ है. अपने करियर में जैस्मिन ने कई तरह की फिल्मों में काम किया था जिनमें ‘बंद दरवाजा’, ‘डाक बंगला’ और ‘पुरानी हवेली’ जैसी फिल्मों शामिल हैं.
हालांकि, अभिनेत्री का असली नाम जैस्मिन नहीं है. उन्होंने अपने बोल्ड किरदारों की वजह से अपना इस तरह का नाम रखा था.
फिलहाल अभी इस अभिनेत्री का कोई पता नहीं लेकिन ऐसा बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन का इस अभिनेत्री की खूबसूरती पर दिल आ गया था और रोजाना अंडरवर्ल्ड से जैस्मिन को कॉल आने लगे थे.
कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अंडरवर्ल्ड की तरफ से जैस्मिन को इतने कॉल आने लगे कि उन्होंने परेशान होकर भारत छोड़ दिया और फिलहाल किसी देश में गुमनामी की ज़िंदगी जी रही हैं.
कई तरह की मीडिया रिपोर्ट यह भी बताती हैं कि उन्होंने विदेश में किसी से शादी कर ली और वहां बस गईं हैं मगर चंद लोगों का यह भी कहना है कि वह फिलहाल इस दुनिया में नहीं हैं. सच्चाई क्या है यह किसी को नहीं मालूम!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal