एक बेटर सेक्स लाइफ के लिए आपको बहुत सी बातों का ख्याल रखना पड़ता है. कहते हैं अगर सुबह सुबह आपकी अच्छी बीते तो पूरा दिन हमारा खुशनुमा ही व्यतीत होता है. चाय के अलावा अगर पार्टनर के साथ थोड़ा सा रोमांटिक समय मिल जाये तो आपका दिन भी बेहतर बन सकता है. तो चलिए जानते हैं अगर सेक्स के दौरान आपका पार्टनर सो जाये तो किस तरह से उसे जगाना चाहिए. ऐसे ही अगर अपने पार्टनर को सुबह भी जगाना है तो इन तरीकों को अपना सकते हैं जिससे उसकी सुबह बेहतर और दिन खुशनुमा बन सकता है.

पार्टनर को उठाने के लिए करें ये
* चुंबन करते हुए उठाएं: जब भी आप अपने पार्टनर को उठाने के लिए उसके पास जाएं तो चिल्लाने की जगह पर प्यार की एक मीठी थपकी दें. उसके बालों को सहलाते हुए उसे प्यार भरा चुंबन करते हुए उठाएं.
* प्यारा सा शब्द आई लव यू: पहले से पूरी तरह से तैयार हो जाएं चाय के साथ उसके कानों में एक प्यारा सा शब्द आई लव यू कहकर उसके करीब जाकर उसे अपने प्यार का अभास कराये. इससे आपका हर दिन हर पल स्पेशल ही बना रहेगा.
* छुट्टी बीताने के अवसर: एक साथ छुट्टी बीताने के अवसर मिलता हो तो यह दिन आपके लिए सबसे खास पल होता है. इस दिन आप उठकर अपने पार्टनर के साथ दिन भर रहने का प्लान तैयार कर लें.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
