साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन का आज (29 अगस्त) को 59वां जन्मदिन हैं. नागार्जुन ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वे एक सफल प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं. नागार्जुन को अभिनय का ये गुण विरासत में अपने पिता नागेश्वराव अक्किनेनी से प्राप्त हुआ हैं. उनके पिता तेलुगू सिनेमा के महानायक रह चुके हैं. ऐसे में एक समय ऐसा भी आया जब इन दोनों बाप बेटों को एक साथ फिल्मों में अभिनय के जोहर दिखाते हुए देखा गया. इतना ही नहीं एक फिल्म में तो नागार्जुन का पूरा परिवार जिनमे उनकी बहू और बेटे भी शामिल थे, दिख चूका हैं. आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे…
नागार्जुन के बेटे का नाम चैतन्य हैं. अपने पिता की तरह वो भी एक एक्टर हैं. चैतन्य ने साल 2017 में अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई थी. इन दोनों की जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. इसमें से एक फिल्म इस परिवार के लिए बहुत ख़ास रही हैं. दरअसल साल 2014 में ‘मनाम’ नाम की एक फिल्म आई थी. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी. इस फिल्म की ख़ास बात ये रही कि इसमें नागार्जुन अपनी बहू समंथा रुथ प्रभु, बेटे नागा चैतन्य और नाग्वेश्वराव अक्किनेनी सहित पुरे परिवार के साथ नज़र आए थी. ‘मनाम’ फिल्म को विक्रम के. कुआर निर्देशित कर रहे थे जबकि इसे प्रोड्यूस खुद अक्किनेनी परिवार ने ही किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये कोई पहली फिल्म नहीं हैं जिसमे ससुर नागार्जुन और बहू समंथा रुथ प्रभु साथ साथ नज़र आए हैं. इन दोनों को इसके अलावा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘राजू गाढ़ी गाढ़ी 2’ में भी एक साथ देखा गया हैं. इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी आया था. इसे इकार ने डायरेक्ट किया था. हालाँकि ये फिल्म समंथा और नागा चैतन्य की शादी के बाद रिलीज हुई थी.
बताते चले कि समंथा और नागा चैतन्य का लव अफेयर पिछले 10 सालो से चल रहा था. ये दोनों पहली बार 2009 में ‘ये माया चेसाव’ फिल्म की शूट के दौरान मिले थे. 2017 में इनकी सगाई हुई थी जिसके बाद बड़े ही शाही अंदाज़ में दोनों की शादी की गई.
इधर नागार्जुन की बात करे तो वे आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी आलिशान लाइफ का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हैदराबाद के जुबली हिल्स में उनके पास करीब 40 करोड़ की कीमत वाला एक शानदार बंगला है. इसके अलावा नागार्जुन को कारों का भी बड़ा शौक हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कई लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत लाखो से शुरू होकर करोड़ों तक जाती हैं.