अपराध के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह जनपद के थाना दादों क्षेत्र का है. इस मामले में के एक व्यक्ति पर आरोप लगा है कि उसने गांव के एक साधू के जाल में फंसकर पहले अपनी पत्नी को साधू संग अवैध संबंध बनाने को मजबूर किया, जब पत्नी ने संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो उसे मौत के घाट उतारकर गंगा में बहा दिया है.

इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार है और साधू भी गायब हो गया है. मृतका के भाई ने थाना पुलिस को अपने जीजा के खिलाफ बहन की हत्या करने और शव गंगा में बहाने की शिकायत दी है. इस मामले में पुुलिस गंगा नहर में गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही है और गंगीरी की एक युवती की शादी नौ साल पहले दादों के एक गांव के युवक साथ हुई थी. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला के भाई के मुताबिक वह बुधवार को दशहरा स्नान के लिए सांकरा घाट गया था और यहां स्नान करने से पहले बहन की ससुराल चला गया. वहीं अब यह आरोप है कि वहां बहन ने जीजा के बारे में बताया कि वह अमीरी के लालच में अंधे होकर गांव के एक साधू के साथ संबंध बनाने को मजबूर कर रहे हैं. इस बात को सुनने के बाद जीजा को साधू के चक्कर से दूर रहने की नसीहत देकर वहां से चला आया और गंगा स्नान कर वापस लौटते समय पता चला कि जीजा बहन को लेकर गांव के जंगल की साइड गया है. वहां उसने बहन को साधू के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया लेकिन वह असफल हो गया और फिर उसने बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. अब इस मामले में जांच जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal