हनीमून के लिए अक्सर लोग अच्छी जगह ढूंढ़ते हैं. नई नई शादी में ये बात जरूर आती है कि ऐसी कौनसी जगह जाना चाहिए जिससे आपकी शादी शुदा लाइफ और भी अच्छी बन जाए. इसलिए आज हम आपके लिए देश की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो हनीमून के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं.
-तवांग
अरुणाचल प्रदेश में बसे एक छोटी सी जगह तवांग की खूबसूरती देखने लायक है. यहाँ का शांत वातावरण हनीमून पर जाने वाले कपल्स के लिए बहुत ही परफेक्ट होता है.
-इंफाल
नॉर्थ-ईस्ट की गोद में बसा इंफाल अब तक का सबसे खूबसूरत स्थान है. जहा जाकर हर नवविवाहित जोड़ा वह की खूबसूरती में खो सा जाता है.
– शिमला
सर्दी के मौसम में शिमला की खूबसूरती देखने लायक होती है. यहाँ बर्फ से ढकी वादियों , घने पेड़ और पहाड़ आप को एक जन्नत का अहसास करायेगे.
-उदयपुर
हनीमून बनाने का सबसे अच्छा स्थान उदयपुर है. जहा पर मन को मोहित कर देने वाले महल और झील है. यहाँ पर राजसी ठाठ के साथ सुंदर नजारों की लुत्फ उठा सकते हैं.
-दार्जिलिंग
पहाड़, खूबसूरत वादी और टॉय ट्रेन, दार्जिलिंग की पहचान बन चुकी है. ये भारत का सबसे मशहूर हिल स्टेशन माना जाता है.