उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने आज किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, उन्होंने राज्य के 86 लाख किसानों का कर्ज़ा माफ़ कर दिया है. इस दौरान उन्होंने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का किसानों के स्वालंबन में बहुत बड़ा योगदान रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने किसानों के लिए ना केवल सड़कों पर आंदोलन किया, बल्कि किसानों को भू-राजस्व दिलवाने में भी अहम् भूमिका अदा की थी. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास की स्थापना में चौधरी साहब की अहम् भूमिका थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित किसान दिवस के एक समारोह में सभा को सम्बोधित करते हुए कही है.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 86 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया, ऐसा सिर्फ यूपी की सरकार ने किया है. अन्नदाता किसानों के सम्मान बढ़ाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में किसानों का विकास हो रहा है. इस मौके पर राज्य भर के 33 किसानों को सम्मानित किया गया है.