दिल्ली के जामिया नगर इलाके में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मार्च से पहले फायरिंग हुई. एक शख्स ने खुले आम पिस्तौल लहराई और फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब भारतीय जनता पार्टी पर सवाल किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर लिखा है कि अब कपड़ों से पहचानिए.

असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना के बाद गुरुवार को ट्वीट किया और लिखा कि अनुराग ठाकुर जैसे लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने देश में इतनी हिंसा पैदा कर दी है कि एक आतंकी खुलेआम छात्र पर गोली चला रहा है और पुलिस खड़ी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इसे कपड़ों से पहचानिए.
AIMIM प्रमुख ने इस दौरान दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े किए. ओवैसी ने लिखा कि जो बहादुरी आपने जामिया में दिखाई थी उसका क्या हुआ. अगर असहाय दर्शक का कोई अवॉर्ड मिले तो दिल्ली पुलिस को ही मिलेगा. क्या आप बता सकते हैं कि ये बैरिकेड पार कर कैसे गया?
गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट का सीधा निशाना बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के उस बयान पर है जो विवादों में है. अनुराग ठाकुर ने अपने एक भाषण में नारे लगवाए थे, ‘देश के गद्दारों को…गोली मारो…’, चुनाव आयोग ने इस बयान पर एक्शन लेते हुए उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे तक का बैन लगाया है.
बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर आज नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मार्च निकाला जाना था. ये मार्च जामिया से शुरू होकर राजघाट तक जाना था. लेकिन उसी से पहले ये बवाल हो गया. गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस इस पूरी घटना की पहचान कर रही है.
अचानक गोली चलने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, “युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई. उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है. युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया, उससे पूछताछ की जा रही है.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal