
डीजीमेक टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘दूल्हा हिंदुस्तानी की शूटिंग पूरी की लखनऊ में अनारा गुप्ता ने ! इस फिल्म के निर्देशक महमूद आलम है !
इस फिल्म में अनारा गुप्ता के साथ आलोक कुमार,प्रिया सिंह,राहुल कपूर,सीमा सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे ! फिल्म का निर्माण मंजूर आलम ने किया है जो एक बेहतरीन एक्शन ,थ्रिलर से भरपूर फिल्म दर्शको के बीच लेकर आ रहे है!
‘दूल्हा हिंदुस्तानी‘में सभी गाने काफी अच्छे और लोगो की पसंद को ध्यान में रखकर बनाये गए है जिसमे संगीत नौसाद प्रीतम का है वही गीतकार परमेश्वर प्रेमी,नौशाद खान ,रमेश राम ,राज यादव का दिया गया है जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे ! इस फिल्म में अनारा गुप्ता अहम् किरदार में नजर आने वाली है !

निर्माता -मंजूर आलम ,निर्देशक -महमूद आलम ,कथा -पठकथा,संवाद -डॉ.अमजद अंसारी,गीतकार – परमेश्वर प्रेमी,नौसाद खान,रमेश राम ,राज यादव ,संगीत-नौसाद प्रीतम,कोरिओग्राफर-संजय कोर्वे,कानु मुखर्जी,फाइट-फिरोज शेख,कार्यकारी निर्माता-अखिलेश राय, पी.आर.-ओ-संजय भूषण पटियाला. मुख्य कलाकार-आलोक कुमार,प्रिया सिंह,अनारा गुप्ता,राहुल कपूर,सीमा सिंह,निखिल राज,बोनी सिंह , मन्टुलाल ,साहेब लाल,मनोज दिवेदी ,मुकेश शाहू,दिनेश,राजा बाबू ,दिलीप सिन्हा,आकिब ,संतोष बिंदु बजरंगी,आरती जायसवाल ,दिनेश इत्यादि !
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal