अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की इस जोड़ी ने बनाये ये बड़े रिकॉर्ड...

अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की इस जोड़ी ने बनाये ये बड़े रिकॉर्ड…

New Delhi: वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने को उतरी। मैच के शुरुआती क्षणों में पिच में हल्की सी नमी थी इसलिए जरूरी ये था कि भारतीय बल्लेबाज आराम से अपनी पारी की शुरुआत करें।अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की इस जोड़ी ने बनाये ये बड़े रिकॉर्ड...दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने इस बात को खासा ध्यान में रखा और शुरुआत आराम से की। वहीं जैसे ही दोनों बल्लेबाजों की आंखें जम गईं। दोनों ने बड़े स्ट्रोक लगाने शुरू कर दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 ओवरों में 132 रन बनाए। इस तरह से दोनों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए सभी रिकॉर्डस पर नजरें डालते हैं।

1. दोनों ओपनरों ने पहली बार वेस्टइंडीज की सरजमीं पर एकसाथ जमाए अर्धशतक: 

टीम इंडिया के दोनों ओपनरों शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने एक साथ अपने अर्धशतक पूरे किए। रहाणे ने जहां सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं धवन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज की सरजमीं पर किसी भी वनडे मैच में दोनों भारतीय ओपनरों ने एकसाथ अर्धशतक लगाए हैं। इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।

2. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर शतकीय साझेदारी निभाने वाली तीसरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी बने धवन- रहाणे: 

शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी निभाई। वनडे क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर शतकीय साझेदारी निभाने वाली यह तीसरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी है। सबसे पहले ये कारनामा साल 1997 में सौरव गांगुली- सचिन तेंदुलकर ने मुकम्मल किया था। बाद में साल 2013 में शिखर धवन- रोहित शर्मा और अब जाकर साल 2017 में रहाणे-धवन ने इसे मुकम्मल किया है।

3. धवन-रहाणे ने आपस में लगातार पांच अर्धशतकीय साझेदारियां पूरी की: 

शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 रनों की साझेदारी पूरी की। वे भारत के लिए 5 लगातार अर्धशतकीय साझेदारी निभाने वाली पांचवीं जोड़ी बन गई। उनके पहले ये कारनामा अजहरुद्दीन- सचिन तेंदुलकर, अजय जडेजा- सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी-गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़- मोहम्मद कैफ मुकम्मल कर चुके हैं।

4. धवन- रहाणे ने वेस्टइंडीज में बना डाला सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड: 

शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े। इस तरह से उन्होंने भारतीय ओपनिंग जोड़ी के द्वारा वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। उनके पहले ये रिकॉर्ड धवन-रोहित की जोड़ी के नाम था। दोनों ने साल 2013 में पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com