फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने वेब सीरीज लालबाजार का टीजर शेयर किया हैंl यह वेब सीरीज एक पुलिस ड्रामा है, जो ZEE5 पर आएगाl इसमें कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरासेनी मैत्रा की अहम भूमिकाएं हैं। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने क्राइम थ्रिलर लालबाजार का टीजर शेयर किया है, जो फिर से उनके स्टाइल को दर्शाता है।
अजय ने कई फिल्में की हैं, जहां वह वर्दी में थे और सिंघम के रूप में अपनी आगामी फिल्म सूर्यवंशी का भी हिस्सा हैं। लालबाजार के पोस्टर को जारी करने के बाद अजय ने अब लालबाजार का टीज़र ट्वीट किया है।
कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित लालबाजार में कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरसेनी मैत्रा की अहम भूमिकाएं हैं। अजय देवगन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा।’
उन्होंने ZEE5 के पोस्ट को भी कोट किया है, जिसमें कहा गया है, ‘यहां बेलगाम मुजरिम चलाते है मौत का करोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पर। लालबाजार पुलिस आ रही है 19 जून। हो जा तैयार!’
लालबाजार समाज की अच्छाई और बुराई को प्रभावित करता है। टीजर में अंधेरे और घिनौनी गलियों में होते अपराधों को दिखाया गया है, जैसा कि अजय कहते हैं, ‘ज़िंदगी ऐसी कुत्ती चीज है जिसने इन्सान की भेड़िया बनाया।
उस भेडिये ने शहर को बदला ऐसी जगह में। जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है पर सिक्का यहा सिर्फ कानून का चलता है। यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत के कारोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पे। जिसका नाम है लालबाजार।’
पुलिस की भूमिका फिल्मों में निभाने के बारे में अपनी राय साझा करते हुए अजय ने एक बयान में कहा, ‘मैंने हमेशा ऐसी भूमिकाएं की है जहां अच्छाई की बुराई पर जीत होती है।
हमारे बहादुर पुलिस बल के जीवन को जीना आसान नहीं है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि वर्दी में भूमिकाएं निभाने का मुझे अवसर मिला। विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान, कड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ पुलिस बल जो काम कर रही है, बहुत सराहनीय है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।
यह वेब सीरीज अपराध को खत्म किए जाने के बारे में बात करती है, यह पुलिस दस्ते के जीवन के मानवीय पक्ष पर भी ध्यान केंद्रित करती है और दर्शकों को उन लोगों के जीवन की एक झलक पाने का अवसर भी देगी, जो उनकी 24/7 रक्षा करते हैं।’ इस शो का प्रीमियर 19 जून को ज़ी 5 पर होगाl
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
