देशभर के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़न्स (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मुद्दे पर आम लोगों के साथ-साथ कई सिनेमाई लोगों ने भी अपनी राय ज़ाहिर की है, हालांकि कुछ राय सरकार के पक्ष में, तो कुछ प्रदर्नशकारियों के पक्ष में हैं. बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो इस पर बोलकर विवादों में नहीं पड़ना चाहते हैं. उन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार अजय देवगन.
अजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ का प्रचार कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को बड़े परदे पर दस्तक देने वाली है. अब प्रमोशन के बीच एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने सीएए और एनआरसी पर चल रहे प्रदर्शन पर अपनी राय ज़ाहिर की है.
अजय ने अपनी फिल्म का हवाला देते हुए कहा, “वो तानाजी नाम की फिल्म को बैन कर देंगे. इन सब को कौन झेलेगा? फिल्म का प्रोड्यूसर, वो मैं हूं. इसलिए इनको (सैफ) कोई हक नहीं कि मुझे परेशान करें. इसमें बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं.”
अजय गेवगन ने ये भी कहा कि ये चीज़ आमिर खान और संजय लीला भंसाली के साथ भी हो चुकी है. अजय देवग ने कहा कि जब तक सही क्या है समझ नहीं आ जाता तब तक हमारा चुप रहना ही अच्छा है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड की कई हस्तियों ने खुलकर सीएए और एनआरसी का विरोध किया है, जबकि कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसे सही बताया है और इसका समर्थन किया है.