दीपिका पादुकोण जेएनयू क्या गईं उनका विरोध खत्म नहीं हो रहा। सोमवार को सोशल मीडिया पर लगातार #BOYCOTT_LUX ट्रेंड करता रहा। यह इसलिए क्योंकि दीपिका लक्स की ब्रांड अंबेसडर हैं। उनकी फिल्म ‘छपाक’ रिलीज से पहले ही लगातार चर्चा में बनी रही। विवादों से इतर फिल्म को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

मेघना गुलजार के निर्देशन में बने इस फिल्म ने वीकडेज में भी अपनी पकड़ बनाकर रखी हालांकि शनिवार और रविवार की अपेक्षा इसकी कमाई में गिरावट जरूर देखी गई। बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, ‘छपाक’ ने सोमवार को दो से ढाई करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने चार दिन में करीब 22 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म की लागत 35 करोड़ है जबकि इसके प्रचार और प्रिंट्स पर 10 करोड़ खर्च किए गए। इस तरह फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ है। ऐसे में अगर फिल्म को हिट होना है तो 60 करोड़ की कमाई करनी होगी। ‘छपाक’ को कुल 2,160 स्क्रीन्स मिले हैं। इनमें भारत में 1,700 स्क्रीन्स और विदेश में 460 स्क्रीन्स हैं।
अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने भी चौथे दिन अच्छी कमाई की। फिल्म ने सोमवार को 12 से 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म अभी तक करीब 75 करोड़ कमाने में कामयाब रही है।
‘तानाजी’ जिस तरह दर्शकों को पसंद आ रही है उसके बाद अनुमान है कि ये साल की पहली ब्लॉकबस्टर होगी। फिल्म का बजट 110 करोड़ है। जबकि इसके प्रचार और प्रिंट्स पर 15 करोड़ खर्च हुए हैं। भारत में ये फिल्म 3,880 और विदेश में 660 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसे ओम राउत ने निर्देशित किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal