अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ को मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के हिट होने पर अभिनेता ने एक बयान दिया है. उनका कहना है कि फिल्म को मिली सफलता से वह निश्चिंत हो गए हैं कि अच्छे संदेश वाली फिल्मों को सराहना जरूर मिलती है.
बता दें कि फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं, जिसमें दो ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई गई है, जो आईवीएफ के माध्यम से माता-पिता बनना चाहते हैं.
फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए और इसके बाद भी दर्शकों के बीच इस फिल्म का चार्म बरकरार है. आठवें दिन भी इस फिल्म ने धूआंधार कमाई की है.
फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 8.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया है. इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 136 करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि रिलीज के छठे दिन ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.