चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि उनकी टीम अगर अच्छा खेल खेलती है तो उन्हें हराना लगभग नामुमकिन होगा। दक्षिण अफ्रीका को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखलाएं खेलनी है। चैम्पियंस ट्राफी का आयोजन भी इंग्लैंड में एक जून से 18 जून तक किया जाएगा। चैम्पियंस ट्राफी में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा है, “अगर हमने अच्छी क्रिकेट खेली तो हमारे ग्रुप में हमें कोई रोक नहीं सकता। हम पिछले कुछ वर्षो से लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “2015 विश्व कप में मिली हार के बाद हमने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। हम ऊपर उठें हैं और अच्छे परिणाम हासिल किए हैं।” दक्षिण अफ्रीका इस समय एकदिवसीय में नंबर-1 टीम है। उसने अपनी आखिरी चार श्रृंखलाएं जीती हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले डिविलियर्स बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे।
उनका फॉर्म में न होना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अपनी फॉर्म पर डिविलियर्स ने कहा, “मैं अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं। मैंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं हैं। मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी पारी से की थी और फिर चार-पांच मैच बाद भी एक अच्छा पारी खेली थी। मैंने कोई शतक नहीं जमाया लेकिन मुझे लगता है कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal