अगले साल 50 की हो जाएगी यश राज फिल्म्स

बॉलीवुड की सबसे बड़े प्रोड्क्शन हाउस में से एक यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) अगले साल 50 की हो जाएगी और ऐसे में सिनेमाप्रेमी एक शानदार जश्न के होने की उम्मीद लगा रहे हैं. हालांकि स्टूडियो के एक सूत्र ने इस बारे में कम शब्दों में कहा कि पारंपरिक तौर पर यश राज फिल्म्स जो भी करती है उसे लेकर पब्लिसिटी उन्हें पसंद नहीं है.

अगले साल इस गोल्डन जुबली ईयर में यश राज बैनर की कई फिल्में एक के बाद एक आने वाली हैं, इसमें अक्षय कुमार अभिनीत ‘पृथ्वीराज’ शामिल है. दिवाली पर यश राज फिल्म्स की रिलीज की परंपरा को ध्यान में रखते हुए यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होगी. मजेदार बात तो यह भी है कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2017 में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में एक अभिनेत्री के तौर पर लॉन्च करेगी.

अक्षय के अलावा इस साल यश राज फिल्मस के बैनर तले बॉलीवुड के और भी कई बड़े सितारों की फिल्में आने वाली हैं. इसमें सबसे पहले बात करते हैं ‘जयेशभाई जोरदार’ की, जिसमें बॉलीवुड में आज के जमाने के सुपरस्टार रणवीर सिंह हैं.
इसमें वह एक गुजराती शख्स की भूमिका को निभाते नजर आएंगे. नवागंतुक फिल्मनिर्माता दिव्यांग ठक्कर द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में रणवीर के विपरीत शालिनी पांडे (‘अर्जुन रेड्डी’ फेम) नजर आएंगी. इसके निर्माता यश राज फिल्म्स के मनीष शर्मा हैं जो घटनाक्रम से रणवीर की डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ को निर्देशित कर चुके हैं.

साल 2020 में यश राज फिल्म्स की जो तीसरी सबसे बड़ी फिल्म आने वाली है वह रणबीर कपूर अभिनीत ‘शमशेरा’ है. फिल्म की कहानी एक्शन-एडवेंचर पर आधारित है. फिल्म में रणबीर एक डाकू के किरदार में नजर आएंगे, उनके विपरीत वाणी कपूर नजर आएंगी. फिल्म में संजय दत्त भी एक अहम किरदार में हैं. फिल्म को ‘अग्निपथ’ के निर्देशक करण मल्होत्रा बनाएंगे और यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com