सामुद्रिक शास्त्र अनुसार पैर के अंगूठे या फिर उंगलियों के आकार को देखकर भी किसी व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। सामान्यत: पैर में अंगूठा सबसे बड़ा और बाकी की उंगलियां उससे छोटी होती हैं। लेकिन कई व्यक्तियों के पैर में उनकी दूसरी उंगली अंगूठे से बड़ी नजर आती है। जिसे भाग्यशली माना गया है। यहां आप जानेंगे कि किसी भी व्यक्ति के पैरों की शेप को देखकर कैसे उसके व्यवहार और जीवन के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है।

जिन लोगों के पैर की दूसरी उंगली (अगूंठे के बराबर वाली उंगली) अंगूठे से बड़ी होती है ऐसे लोग बहुत ज्यादा ऊर्जावान होते हैं। ये लोग अगर किसी काम को हाथ में ले लें तो उसे पूरा करके ही मानते हैं। इन लोगों की एनर्जी देखने लायक होती है। इसके विपरित जिन लोगों की दूसरी उंगली अंगूठे से छोटी होती है वह अपने जीवन में खुश रहते हैं और दिमागी रूप से काफी मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़ें: रामानंद सागर पर ‘रामायण’ के इस एपिसोड को लेकर चला था 10 साल तक केस…
अगर पैर का अगूंठा और उसके बराबर वाली उंगली एक ही साइज की हो तो ऐसे लोग काफी मेहनती किस्म के होते हैं। अपनी मेहनत की बदौलत ये अपने जीवन में एक अलग पहचान बना लेते हैं। ये लोग विवादों में कम ही पड़ते हैं।
यदि किसी के पैर में अंगूठे से घटते क्रम में सारी उंगलियां हों तो ऐसे लोग दूसरों पर अधिकार जमाने वाले होते हैं। ये चाहते हैं कि दूसरे इनकी कही हर बात को मानें। अगर पति पत्नी दोनों के पैरों की शेप ऐसी हो तो ऐसे लोगों के बीच तलाक की स्थिति भी बन सकती है।
जिन लोगों के पैर की सबसे छोटी उंगली पास वाली उंगली से बड़ी हो तो ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal