क्या आपको शरारत करने में मजा आता है? दूसरों को डराने के तरीके ढूंढते रहते हो, तो फिर रिमोट कंट्रोल से चलने वाली मकड़ी (रिमोट कंट्रोल वॉल क्लाइम्बिंग स्पाइडर) खरीद कर देखो। इस मकड़ी से तुम दोस्तों को डराने के साथ ही दीवारों पर इसे दौड़ा भी सकते हो।
यह बिल्कुल असली मकड़ी जैसी दिखती है। इसके ऊपर असली मकड़ी जैसा दिखने वाला मैटीरियल लगाया गया है। रिमोट से चलाने पर इसके पैर अलग-अलग हिलते हैं।
दीवारों पर भी चल सकती है, चलने के कारण यह बिल्कुल असली मकड़ी जैसी ही दिखती है। इतना ही नहीं इसमें इस्तेमाल होने वाले वैक्युम सक्शन तकनीक के कारण यह छत पर उल्टा लटकर भी चल सकती है।
रिमोट से इसे आगे-पीछे, दाएं-बाएं सभी दिशा में चलाया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत आपके पॉकेट साइज के हिसाब से तय की गई है। यह लगभग 1800 रुपये की है।