अगर आपने भी बैंक में रुपए जमा किए हैं तो खुशखबरी मिलने वाली है। बैंकों ने इसके संकेत देने शुरू कर दिए हैं। पंजाब नेशनल बैंक सूत्रों की मानें तो जल्द ही बैंक जमा रकम पर ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं। बता दें कि हाल ही में एसबीआई ने भी ब्याज दरें बढ़ाई भी हैं।
रेटिंग एजेंसी इकरा ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बैंक जल्द जमा राशि पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।
पिछले साल की बात करें तो लोगों में बैंक में रुपए जमा करने के प्रति रुझाान कम हुआ है। आरबीआई की ही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां पिछले एक साल में बैंक से लोन लेने वालों की संख्या में 11.1 फीसदी से ज्यादा इजाफा है, वहीं बैंक में पैसे जमा करने की ग्रोथ रेट महज 4 फीसदी के ही आस-पास है।
बैंक FD पर ब्याज
SBI: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 6.75 फीसदी अधिकतम
PNB: 1 करोड़ की जमा पर 1 से 10 साल के लिए 6.75 फीसदी अधिकतम
RBL बैंक: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 7.7 फीसदी अधिकतम
ICICI बैंक: 1 करोड़ तक जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 7.15 फीसदी अधिकतम
HDFC बैंक: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 7.25 फीसदी अधिकतम
IDBI : 1 करोड़ की जमा पर 15 दिन से 10 साल के लिए 7.25 फीसदी अधिकतम
विजया बैंक: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 7 फीसदी अधिकतम
एक्सिस बैंक: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 7.35 फीसदी अधिकतम
बैंक ऑफ बड़ौदा: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 6.9 फीसदी अधिकतम
आंध्रा बैंक: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 6.85 फीसदी अधिकतम
इंडसइंड बैंक: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 7.35 फीसदी अधिकतम
जेएंडके बैंक: 1 करोड़ की जमा पर 7 दिन से 10 साल के लिए 7.25 फीसदी अधिकतम
कोटक बैंक: 1 करोड़ की जमा पर 15 दिन से 10 साल के लिए 7.30 फीसदी अधिकतम