कभी-कभी अच्छे से अच्छा डॉक्टर और मंहगी से मंहगी दवा कई रोगों का इलाज नहीं कर पाती, लेकिन वहीं उस पर घरेलू नुस्खे झपटट काम कर जाते हैं. कई दफ़ा आपके साथ भी हुआ होगा कि दवा और डॉक्टर से हार मान आपने कुछ घरेलू उपाय किए होंगे और इसके बाद आपको फ़ायदा भी हुआ होगा. भाई आज एक आसान और घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिससे सालों पुरानी एलर्जी ख़त्म हो जाएगी.
अगर आप सालों से किसी भी प्रकार की एलर्जी से परेशान हैं, तो आपको इसके लिए घर में मौजूद तीन चीज़ों का लेप बनाना होगा. वो चीज़ें हैं तुलसी, नारियल तेल और लौंग. ये तीनों ही आइटम हर घर में आसानी से मिल जाते हैं. सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको ज़्यादा पैसे ख़र्च करने की भी ज़रुरत नहीं है.
सावधान: भारत के इन रेलवे स्टेशन पर कभी भी जाये तो अपने खतरे पर जाए, जा सकती हैं आपकी जान भी…
पेस्ट बनाने की विधि:
1 चम्मच नारियल तेल में, 2 पीसी हुई लौंग और 3-4 तुलसी के पत्ते मिला लें. इसके बाद तीनों सामग्री को अच्छी तरह मिला लें और आपका पेस्ट तैयार है.
पेस्ट बनाने के बाद आपको इसे 10 से 15 मिनट के लिए एलर्जी वाली जगह पर लगाना है. ये काम आप रात में सोते वक़्त भी कर सकते हैं. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके शरीर की एलर्जी ख़त्म हो जाएगी.