समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना से इंकार तो नहीं किया पर शर्तें जरूर जोड़ दी। बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी से उनके अच्छे संबंध हैं लेकिन प्रधानमंत्री बनने का मामला सीटों की संख्या पर निर्भर करेगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि अगर हम 2019 का चुनाव जीते तो मैं पीएम बन सकता हूं।
वहीं, यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 में सपा-बसपा का गठबंधन होना तय माना जा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने इस पर बयान दिया था कि इसकी औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे सीटों का बंटवारा हो जाएगा और गठबंधन की घोषणा कर दी जाएगी।
मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने सीतापुर में कुत्तों के हमले में मारे जा रहे बच्चों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एनकाउंटर वाली सरकार बच्चों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही है। सरकार मृत बच्चों के परिवारीजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दे।
‘अखिलेश ने कहा कि एएमयू में पुलिस ने बवाल कराया’
अखिलेश ने कहा कि एएमयू में पुलिस ने बवाल कराया। हंगामा करने वालों को छोड़ दिया गया। छात्र नेताओं को पीटा गया। भाजपाई कैराना में कह रहे हैं यदि दूसरा कोई जीता तो दिवाली पाकिस्तान में मनेगी। भाजपा नेता बताएं कि पाकिस्तान में खीर किसने खायी है। अखिलेश ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तारीफ करते हुए कहा कि वह किसानों के लिए सबसे बेहतरीन योजना ला रहे हैं। अखिलेश ने हजारों करोड़ के शान-ए-अवध को कुछ सौ करोड़ में बेचने की सीबीआई और ईडी से जांच की मांग की।