बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार इन दिनों सामाजिक और देशभक्ति से प्रेरित फिल्मों में नजर आने लगे हैं. अक्षय ने अब तक हॉलीडे, एयरलिफ्ट, रुस्तम और गोल्ड जैसी और भी कई देशभक्ति पर आधारित फिल्म में काम किया है. सूत्रों की माने तो एक बार फिर अक्षय कुमार जल्द ही अंतरिक्ष विषय पर आधारित फिल्म ‘मिशन मंगल’ कर रहे हैं. आपको बता दें इस फिल्म में अक्षय के साथ काफी हीरोइनें हैं और हाल ही में अक्षय ने इनके बारे में चौंकाने वाली बात कही है.
आपको बता दें अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म 2.0 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही वो फिल्म ‘मिशन मंगल’ में भी काम कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय ने अपनी इस फिल्म में काम रहीं अभिनेत्रियों के बारे में ऐसी बात कही है, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है. दरअसल जब मीडिया ने इस मामले को लेकर अक्षय से जब सवाल किया तो वह कहते हैं कि, ‘मुझे ऐसी स्क्रिप्ट पर काम करने में अच्छा लगता है जिसमें महिलाओं को पुरुषों के आगे रखा जाता है.’
Golden अवार्ड्स -2019 के लिए इन डायरेक्टर्स को किया गया नॉमिनेट
अक्षय ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ‘महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्म करने पर मैं बिल्कुल भी शर्मिंदा नही होता हूं.’ आपको बता दें ये फिल्म शूटिंग शुरू होने से पहले ही मिशन मंगल फिल्म विवादों में घिर गई है. दरअसल, मिशन मंगल की कहानी पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगा था. जानकारी के मुताबिक एक महिला डायरेक्टर राधा भारद्वाज इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं थी. उनका कहना था कि, ‘उन्होंने अपनी लिखी कहानी 2016 में प्रोड्यूसर अतुल कस्बेकर को दी थी.’