फिल्म इंडस्ट्री में तैमूर सबसे पॉपुलर स्टार किड बन चुके हैं । अक्सर सोशल मीडिया पर तैमूर की तस्वीरें वायरल होती नजर आती हैं । 1 साल की उम्र में ही तैमूर अपने पिता सैफ और मां करीना से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं ।
हाल ही में करीना कपूर ने अक्षय कुमार को चैलेंज दिया है । करीना ने कहा कि फैन फॉलोविंग के मामले में तैमूर अक्षय कुमार को कड़ी टक्कर देगा । यह बात करीना ने एक मीडिया इवेंट के दौरान कही । एंकर ने उनका इंट्रोडक्शन कराते हुए कहा ‘सुपरस्टार और सुपरस्टार की मां’।
इस पर करीना ने दर्शकों के बीच बैठे अक्षय कुमार को खुली चुनौती दे डाली। करीना बोली- ‘अक्षय, मैं आपको बता रही हूं कि तैमूर आप पर भारी पड़ने वाला है। अगर तैमूर की कोई फिल्म अक्षय की फिल्म के साथ रिलीज होती है तो मेरे बेटे की फिल्म ज्यादा कमाई करेगी ।’
तैमूर के स्टारडम को लेकर करीना ने कहा, ‘लोग यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि वह मुझे सुपरस्टार कहें या देश के सबसे छोटे सुपरस्टार की मां कहें।’ मीडिया से तैमूर को मिल रही अटेंशन के बारे में करीना ने कहा, ‘सच कहूं तो, मैं पागल हूं।’
‘तैमूर को जो मीडिया से अटेंशन मिल रही है यह सब देखकर मुझे चिंता हो जाती है। जितना मैं इसके बारे में सोचती हूं उतना ही उसे काला टीका लगाती हूं। यह सब देखकर मैं नहीं चाहती वह घर से बाहर निकले।’