बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। वह न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। अक्षय कुमार ने कोरोना काल में लोगों की काफी मदद की। यहीं नहीं वह लगातार लोगों को सोशल प्लेटफार्म के जरिए कोरोना को लेकर जागरुक करते नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक बार फिर से लोगों को जागरुक किया। लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी एकट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उनपर चोरी का गंभीर आरोप लगाया है।

दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। उन्होंने ये वीडियो मास्क को लेकर शेयर किया है। वीडियो में कई सारे लोग अलग-अलग भाषा में मास्क नहीं पहनने वालों को गाली देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद इसी वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं, ‘अगर आप नहीं चाहते कि आप हर भारतीय भाषा में गाली खाएं या फिर कोई आपको बुरी बात कहे, तो चुपचाप आप इस मास्क का इस्तेमाल करें।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है- अपने जीवन को सामान्य रूप से जियें लेकिन नियमों का पालन करते हुए।
वहीं इसी वीडियो को रीट्वीट करते हुए अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उनपर चोरी का इलजाम लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘और इसके साथ ही अपना खुद का मास्क लगाएं, अपने पार्टनर का धुला हुआ, सुंदर और फूलों के प्रिंट वाला मास्क न चुराओ।’ दरअसल, अक्षय कुमार वीडियो में जो मास्क लगाते हुए नजर आ रहे हैं, वो ट्विंकल खन्ना का है। देनों के बीच ये खट्टी-मीठी नोंकझोंक उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal