सभी 30 विदेशी उपग्रह 504 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किए जाएंगे. इनमें से 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं. आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से गुरुवार को पीएसएलवी-सी43 रॉकेट से भारत का हाइसिस (एचवाईएसआईएस) सैटेलाइट लॉन्च किया।
इसके साथ 8 देशों के 30 अन्य सैटेलाइट (1 माइक्रो और 29 नैनो) भी छोड़े गए। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) की इस साल में यह छठी उड़ान है। प्रक्षेपण की उल्टी गिनती बुधवार की सुबह 5:58 बजे शुरू हो गई थी। उपग्रहों को धरती से 504 किमी ऊपर कक्षा में स्थापित किया जाएगा।
खुशखबरी: अब नहीं चुकाने होंगे सिलेंडर के महंगे दाम, जानिए नया प्लान
हाइसिस वायुमंडलीय गतिविधियों का पता लगाने के साथ धरती के मैग्नेटिक फील्ड का भी अध्ययन करेगा। जिन देशों के उपग्रह भेजे गए उनमें अमेरिका के 23 जबकि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के एक-एक सैटेलाइट शामिल हैं। इस महीने यह इसरो की दूसरा लॉन्चिंग है। इससे पहले 14 नवंबर को एजेंसी ने अपना हालिया संचार सैटेलाइट जीसैट-29 छोड़ा गया था।