ZEE स्पेशल : ‘आत्मनिर्भर भारत’ की असली तस्वीर धारावाहिक ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’

महामारी के दौरान घरों में कैद रहे लोगों को कुदरत के बीच ले जाने की एक नई बयार छोटे परदे पर आने वाली है। टेलीविजन धारावाहिकों की कहानियों को मुंबई के मीरारोड, वसई और नायगांव में बने स्टूडियोज से निकालकर उनके धरातल पर ले जाने की इस साल की पहली कोशिश है धारावाहिक ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’। दिलचस्प बात ये रही है कि इसके कलाकारों और निर्माताओं ने मुंबई में पिछले करीब साल भर से चल रही वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस का भी सिलसिला तोड़ा और इसकी लॉन्चिंग अमृतसर में की।

इस बारे में चर्चा चलने पर धारावाहिक के निर्माता प्रतीक शर्मा कहते हैं, ‘हमने कहानी को इसके रंग रूप के हिसाब से निखारने की पूरी कोशिश की है। अनलॉक के बाद हमने पंजाब आकर धारावाहिक के तमाम हिस्सों की शूटिंग की। हमने मुंबई में भी धारावाहिक का सेट लगाया है लेकिन कहानी की पंजाबियत दिखाने के लिए इसे पंजाब लाना जरूरी था। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो किसी घर की बहू बन जाने से ज्यादा अपने घर में ही रहकर अपने पैरों पर खड़े होने का फैसला करती है और अपने परिवार का साथ देती है।’

धारावाहिक ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ की कहानी की नायिका की ही तरह इसका नायक भी एक नया विचार लेकर आ रहा है। वह दिल्ली में पढ़ाई करने के बाद अपनी मां और अपनी दादी। के पास लौट आता है। और, घर में रहकर ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ की असली तस्वीर बनाता है। जोगी नाम का यह किरदार तबेला चलाता है। इस किरदार को निभा रहे अध्विक महाजन कहते हैं, ‘‘अमृतसर और पटियाला में शूटिंग करना घर वापसी करने जैसा रहा।“

पंजाब में मिली गर्मजोशी भी अध्विक को बहुत पसंद आई। वह बताते हैं, “यहां लोगों की गर्मजोशी ने ठंड का असर कम कर दिया। इसके अलावा मुझे अमृतसर के लजीज खाने का लुत्फ लेने का भी मौका मिला। मैं मानता हूं कि यहां जैसा खाना कहीं और नहीं होता, खासतौर पर यहां की लस्सी जिसका स्वाद मैं कई ढाबों पर ले चुका हू। मुझे इस शहर की हर चीज पसंद आती है।”

27 जनवरी से जी टीवी पर प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ में जोगी की जोड़ीदार हैं इस धारावाहिक में माही का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अमनदीप सिद्धू जो दिल्ली की रहने वाली हैं और अभिनेत्री बनने का अपना फैसला जब उन्होंने अपने घर वालों को सुनाया था तो उनका दिल धक से रह गया था। अमनदीप बताती हैं, “जब से इस शो का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, मेरी मम्मी बहुत खुश हैं। उनके पास रिश्तेदारों और उनकी सहेलियों के ढेरों फोन आ रहे हैं। ये और बात है कि पहले जब मैंने मुंबई आने के फैसले के बारे में उन्हें बताया था तो उनका चेहरा देखने लायक था।”

अमनदीप धारावाहिक ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ से पहले भी वह कुछ धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, लेकिन ये धारावाहिक उन्हें सबसे बड़ा मौका दे रहा है। माही अमृतसर की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर है और उसी लिहाज से उसके किरदार को गढ़ा गया है। अमनदीप कहती हैं, “सच कहूं तो अपने पहले लीड रोल के लिए माही से बेहतर किरदार नहीं हो सकता था। मुझे पता था कि मैं जोश से भरी एक पंजाबी लड़की के रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हूं और अपने नए सफर के लिए वाकई बेहद उत्साहित थी। जिस तरह से माही अपने परिवार की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कुछ करना चाहती है और सफलता हासिल करना चाहती है, ये बात मुझसे पूरी तरह मेल खाती है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com