Z+ सुरक्षा अखिलेश यादव से छीनी जा सकती है तैनात रहते हैं 22 कमांडों

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती किए जाने की जानकारी सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव को प्राप्त जेड प्लस के तहत मिली ब्लैक कैट सुरक्षा वापस ले ली जाएगी. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में सीआरपीएफ के तहत सुरक्षा प्राप्त वीआईपी लोगों की सुरक्षा का व्यापक मूल्यांकन किया है. 

इस समीक्षा के बाद ही अखिलेश यादव को दी गई, एनएसजी कवर वापस लेने का निर्णय लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में सीआरपीएफ के तहत सुरक्षा प्राप्त वीआईपी लोगों की सुरक्षा की व्यापक समीक्षा करने के दौरान यह निर्धारित हुआ है कि अखिलेश यादव के अलावा लगभग दो दर्जन वीआईपी की सुरक्षा या तो वापस ले ली जाएगी या फिर उसमें कटौती की जाएगी. इस समीक्षा के बाद अखिलेश यादव को मुहैया करवाया गया विशिष्ट राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कवर वापस लेने का निर्णय लिया गया.

हालांकि अभी तक किसी तरह का कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. वर्ष 2012 में अखिलेश यादव के सीएम बनने के बाद केंद्र की तत्कालीन UPA सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की थी. वर्तमान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस 22 एनएसजी कमांडो का एक दल सपा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात रहता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com