YUVRAJ इधर हेजल के हो रहे थे उधर किसी ने 6 बॉल पर 6 छक्के मार हिया
December 9, 2016
खेल
क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम ऐसे लोग हैं जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हों। अगर हम भारतीय क्रिकेट की बात करें तो इसमें तीन नाम शामिल हैं।
सबसे पहले रवि शास्त्री ने यह कारनामा करके दिखाया था और उनके बाद युवराज सिंह ने T20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाद स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े थे। इस सूची में एक नया नाम जुड़ा है सागर मिश्रा का।
सागर मिश्रा वेस्टन रेलवे के बल्लेबाज हैं। ‘टाइम्स शील्ड बी डिवीजन’ के मैच में वेस्टर्न रेलवे की ओर से खेलते हुए सागर मिश्रा ने आरसीएफ के खिलाफ यह विस्फोटक पारी खेली और उनके इस तूफान का शिकार हुए ऑफ स्पिनर तुषार कुमरे। बुधवार को इस मैच का दूसरा दिन था और संयोग से निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले सागर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसका बखूबी फायदा उठाया। उन्होंने पहले 51 रन 35 गेंदों में बनाए, फिर अगली 11 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए। इस प्रकार उन्होंने 46 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली और खुद को युवी और रवि शास्त्री के क्लब में शामिल कर लिया। मिश्रा ने अंतिम 11 गेंदों पर 9 आसमानी छक्के जड़े।
सबसे पहले सोबर्स ने लगाए थे 6 गेंद में 6 छक्के
गैरी सोबर्स क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कमाल किया था। उन्होंने साल 1968 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर के लिए ग्लैमरगॉन के विरुद्ध मध्यम-तेज बाएं हाथ के गेंदबाज मेलकम नॉश के ओवर में यह उपलब्धि हासिल की थी। बाद में उनका यह बैट 55 लाख रुपए से अधिक में नीलाम हुआ था। उनके बाद 1985 में भारत के रवि शास्त्री ने लेफ्ट आर्म स्पिनर बड़ौदा के तिलकराज की 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाकर इसकी बराबरी की थी। युवराज सिंह ने 9 साल पहले 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के उड़ाए थे।
पिछले ही साल रेलवे की ओर से वानखेड़े में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सागर मिश्रा ने कहा, ‘मैं ऑलराउंडर हूं। आमतौर पर मुझे पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होती है। विरोधी टीम इस क्रम के बल्लेबाजों के लिए सामान्यतया फील्ड फैला देती हैं। ऐसे में मैं फील्ड क्लियर करने की प्रैक्टिस कर रहा हूं।’
सागर ने कहा, ‘यह सपना सच होने जैसा है। जब युवराज ने 9 साल पहले स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे, उसे मैंने टीवी पर देखा था। तब मैंने नहीं सोचा था कि मैं भी कभी ऐसा कर पाऊंगा।’ हालांकि, युवराज ने यह कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था और इस स्तर पर वह ऐसा करने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं।
2016-12-09
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com