गूगल के भारतवंशी अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब ने अपनी नीतियों के तहत नफरत फैलाने वाले तथा नुकसानदेह वीडियो को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
हटाए 90 लाख वीडियो- पिछली तिमाही में उसने करीब 90 लाख ऐसे वीडियो हटाए भी हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि यह प्लेटफार्म काफी बड़ा हो चुका है और ऐसी सामग्री को पूरी तरह हटाना आसान नहीं है।
जरूरत है बेहतर करने की- हम इसे दुरुस्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इसके बावजूद कुछ ही वर्षो में यह महसूस करते हैं कि इसे और बेहतर करने की जरूरत है, क्योंकि इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल का तरीका बदल चुका होता है।
अब भी जारी प्रक्रिया- पिछली तिमाही में ही हमने 90 लाख वीडियो हटाए। यह प्रक्रिया अब भी जारी है, लेकिन हम स्वीकार करते हैं कि अभी और करने की जरूरत है। गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब की विवादास्पद और लोगों को प्रभावित करने वाली सामग्री को लेकर पिछले कुछ वर्षों में काफी आलोचना हुई है। कंपनी इन सामग्री को हटाने की कोशिश भी करती है।