Redmi Note 7 सीरीज की 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री Redmi ने कुछ दिनों पहले ही की है. Xiaomi ने घोषणा की कि दो महीनों में ही कंपनी ने Redmi Note 7 and the Redmi Note 7 Pro को मिलकर 2 मिलियन यूनिट्स कि बिक्री कर दी है. अपनी रिलीज में कंपनी ने एक और नए फोन के लॉन्च को लेकर हिंट दी थी. Redmi India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कंपनी ने अपने आने वाली डिवाइस के लॉन्च को लेकर कन्फर्म किया है. कंपनी ने इस डिवाइस का नाम Redmi Note 7S रखा है.
Redmi Note 7S को 48MP के कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा. ऐसा कंपनी ने टीजर मे कंफर्म किया है. इस डिवाइस को लेकर आधिकारिक Mi फोरम पर भी घोषणा की है. इस पोस्ट में लिखा गया है की- हमें पता है की आपको Redmi Note सीरीज पसंद है, इसलिए हमने निर्णय लिया है, की हमारी आने वाली डिवाइस Redmi Note 7S – #RedmiNote भी होगी और 48MP का कैमरा उसमें दिया जाएगा. Redmi Note 7S को कुछ दिनों में ही रिलीज कर दिया जाएगा. फोन 48MP कैमरा के साथ आएगा. फोन की रैम, प्रोसेसर और डिजाइन आदि की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने अपनी सोशल पोस्ट के माध्यम से 20 मई को लॉन्च करने की घोषणा इस फोन को लेकर की है.