Xiaomi Poco F1 Vs Asus ZenFone 5Z Vs Oneplus 6: सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन में महामुकाबला

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Xiaomi Poco F1 भारत में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने अपने अपने फोन को चार वैरियंट में पेश किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 20,999 रुपये में स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर देना है। इसके अलावा बड़ी स्क्रीन और मजबूत बैटरी इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं। Xiaomi Poco F1 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Asus ZenFone 5Z और Oneplus 6 से है, तो जानते हैं इन तीन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Xiaomi Poco F1 में 6.18 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2246 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।

Asus ZenFone 5Z में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2246 x 1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है।

Oneplus 6 में 6.28 इंच का लार्ज डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com