XIAOMI LED BULB: को स्मार्टफोन से कर करते है, ‘कंट्रोल’ ये है अन्य खासियत जानिए…

आज भारत में शाओमी इंडिआ ने रेडमी वाय3 और रेडमी 7 के साथ एमआई स्मार्ट बल्ब लॉन्च किया है. एमआई के इस स्मार्ट बल्ब में वर्चुअल असिस्टेंट अमेजन एलेक्सा और गूगल असिसटेंट दोनों का सपोर्ट मिलेगा. शाओमी के इस स्मार्ट बल्ब में 16 लाख रंग हैं और इसकी लाइफ 11 साल है. इस बल्ब को एमआई होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा. इसकी बिक्री जल्द ही कंपनी की वेबसाइट से 26 अप्रैल से क्राउटफंडिंग प्रोग्राम के तहत होगी, हालांकि कीमत का अभी खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है. यह बल्ब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बल्ब है.

कंपनी के मुताबिक 10 वॉट की इस बल्ब की क्षमता है. इस बल्ब के साथ होल्डर आपको अलग से खरीदना होगा. बल्ब के सेटअप की बात करें तो इसे एमआई होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जाएगा, हालांकि इस बल्ब के लिए आपको वाई-फाई और बिजली की जरूरत होगी. ऐप के जरिए ही बल्ब के रंग को बदल सकेंगे. साथ ही ऑन और ऑफ भी कर सकेंगे. इस बल्ब में आप यह भी सेट कर सकते हैं कि बल्ब का रंग कितनी देर बाद बदल जाए. शाओमी ने रेडमी वाय3 और रेडमी 7 को भी इस बल्ब के अलावा लॉन्च किया है. इनमें से रेडमी वाय3 जहां रेडमी वाय2 का अपग्रेडेड वर्जन है, वहीं रेडमी वाय7, रेडमी 6 का अपग्रेडेड वर्जन है. इनमें से रेडमी वाय3 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये और रेडमी 7 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com