Xiaomi का एक बड़ा लॉन्चिंग इवेंट 29 मार्च 2021 को आयोजित होगा। इस दिन Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। फोन को पहले से 3C सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि इसके बावजूद Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi के नये फोल्डेबल स्मार्टफोन को Mi MIX लाइनअप के साथ पेश किया जा सकता है।
स्मार्टफोन में मिलेंगी ये खूबियां
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन में Galaxy Z Fold 2 जैसा हिंज डिजाइन दिया जा सकता है, जिसमें डिस्प्ले बीच से फोल्ड हो जाएगा। इससे पहले की लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन की एक डिस्प्ले 7 इंच की होगी। जबकि इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। वही प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में एक 108MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन MIUI 12 पर काम करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh का सपोर्ट दिया गया है।
इन डिवाइस की हो सकती है लॉन्चिंग
Xiaomi के 29 मार्च के लॉन्चिंग इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ Mi 11 Ultra, Mi 11 lite और Mi बैंड 6 को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने Mi 11 Pro स्मार्टफोन से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में फोन के रिटेल बॉक्स को देखा जा सकता है, जिसमें चार्जर नहीं है। इसके अलावा पोस्टर में थिन एंड लाइटवेट और एंड्राइड किंग टैगलाइन का उपयोग किया गया है। साथ ही कुछ अन्य डिवाइस को भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Xiaomi के 29 मार्च वाला ग्लोबल लॉन्चिंग इवेंट 19.30 GMT (भारतीय समयानुसार 1 AM) होगा। इसमें Mi Notebook लैपटॉप की लॉन्चिंग की खबर है।