एलन मस्क और उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए दिन सुर्खियों में रहता है। मगर इस बार इनके खबरों में रहने का कारण भारत सरकार के नियम है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने प्लेटफॉर्म पर 3 लाख से अधिक अकाउंट पर बैन लगा दिया है।
जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लगातार उन अकाउंट को बैन कर रहा है, जो नए आईटी नियमों का पालन नहीं करते हैं। बता दें कि मस्क की कंपनी एक्स कार्प ने 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच देश में 3,33,036 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी इस महीने 2,233 और अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।
क्यों लगाया गया बैन
- मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ये अकाउंट बैन इस कारण लगाया गया है, क्योंकि ये अकाउंट कंपनी की नीति उल्लंघन के तहत आते हैं।
- इसके साथ ही इन अकाउंट्स पर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने का आरोप लगा है, जिसके कारण इन अकाउंट को बैन किया गया है।
- इसके अलावा देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 2,233 अकाउंट को प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया गया है।
- यानी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने लगभग 3,35,269 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- बता दें कि ये बैन नए आईटी नियम 2021 के कारण लगाया जा रहा है।
मिली कुल 1,062 शिकायतें
- अगर आप नियम के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।
- इसी सिलसिले को जारी रखते हुए एक्स ने एक मासिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें भारत में यूजर्स ने कुल 1,062 शिकायते दर्ज की।
- इनमें से 52 शिकायतों पर कार्रवाई की गई और अकाउंट को बैन किया गया।
इतने अकाउंट हुए बैन
- बता दें कि एक्स ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच भारत में 557,764 अकाउंट को बैन किया था। इसमें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 1,675 अकाउंट शामिल थे।
- वहीं 26 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच भारत में 234,584 अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसमें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 2,755 अकाउंट हटाए गए।