आइसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में लगभग 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
वहीं इस बार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी वर्ल्ड कप 2019 में अपनी नई पारी शुरू करने के लिए रवाना हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में हो रहे वर्ल्ड कप में बतौर कमेंटेटर डेब्यू करने जा रहे हैं। ओवल मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले मुकाबले में सचिन कमेंट्री करते नजर आएंगे। मास्टर ब्लास्टर 1.30 बजे हिंदी और अंग्रेजी में होने वाले प्री-शो ‘सचिन ओपन्स अगेन’ में नजर आएंगे।उनके साथ एक्सपर्ट्स का एक पैनल भी शामिल होगा, इनमें से कई खिलाड़ी इस महान क्रिकेटर के साथ खेल भी चुके हैं। सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।
2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन सचिन (673 ) के ही नाम हैं। उन्होंने भारत को 2011 विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। सचिन 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में भारत के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल की उम्र में साल 1989 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 24 साल के करियर में 34,357 रन बनाए। वह 15,921 रनों के साथ टेस्ट क्रिकेट और 18,426 रन के साथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। साल 2013 में सचिन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।