
‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फ़िल्म ‘राजकहिनी; (Rajkahini) की कहानी पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है। इस फ़िल्म में 11 एक्ट्रेसेस काम कर रही हैं। ‘बेगम जान’ का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं। फ़िल्म के बंगाली वर्जन को भी श्रीजीत ने ही डायरेक्ट किया था। फ़िल्म की कहानी एक वेश्यालय के आस-पास घुमती हैं। बहरहाल, पोस्टर की अगर बात करें तो रेड शेड के घाघरे और चोली में हाथ में हुक्का लिए विद्या बालन ने मैसेज दे दिया है कि फ़िल्म में उनका किरदार काफी दमदार है। आप भी देखिये, यह पोस्टर-
बड़ी खबर: सलमान खान ने बता दी अपनी शादी की तारीख और अपनी दुल्हनिया, जाने किससे करेंगे शादी

अभी-अभी: संजय दत्त व रेखा की गुप्त शादी के खुलासे से पूरे बॉलीवुड में आया भूकंप..!
मेरी बॉडी, मेरा घर, मेरा देश, मेरे नियम! पोस्टर के ऊपर के इस स्लोगन से साफ़ समझा जा सकता है कि यह एक काफी स्ट्रांग फ़िल्म है। महिलाओं और खास कर प्रोस्टिट्यूट जैसे चुनौतीपूर्ण सब्जेक्ट पर बनी इस फ़िल्म का इंतज़ार 14 अप्रैल तक कीजिये, यह फ़िल्म उसी दिन रिलीज़ होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal