WHO: हमे रूसी वैक्सीन की पर्याप्त जानकारी नहीं भेजी गई है जिससे हम वैक्सीन का मूल्यांकन नहीं कर सके

सबसे पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने के रूस के दावे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से प्रतिक्रिया आई है. WHO के रीजनल ब्रांच पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा है कि फेज-2 और फेज-3 ट्रायल पूरा होने से पहले उत्पादन शुरू नहीं होना चाहिए.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO के रीजनल ब्रांच पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के असिस्टेंट डायरेक्टर जरबास बारबोसा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को रूसी वैक्सीन की पर्याप्त जानकारी नहीं भेजी गई है जिससे कि वैक्सीन का मूल्यांकन किया जा सके.

जरबास बारबोसा से जब पूछा गया कि ब्राजील में रूसी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने की योजना है तो उन्होंने कहा कि फेज-2 और फेज-3 ट्रायल पूरा होने से पहले ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के सुरक्षित और प्रभावी होने की गारंटी जरूरी है.

इससे पहले मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया था कि रूस ने कोरोना वायरस की सफल वैक्सीन तैयार कर ली है जो तमाम जरूरी जांच प्रक्रिया से गुजर चुकी है. हालांकि, रूसी वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल पूरा नहीं हुआ है और इसी वजह से रूसी वैक्सीन पर तमाम सवाल उठ रहे हैं.

वहीं, WHO अधिकारी जरबास बारबोसा ने कहा कि किसी भी वैक्सीन उत्पादक को उन प्रक्रिया का पालन करना चाहिए जिससे कि वैक्सीन के सुरक्षित होने की गारंटी मिलती हो.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com