अगर आप भी अपने लिए 15,000 रुपये से कम कीमत वाला फ्रिज खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए दिग्गज कंपनि का फ्रिज लेकर आए हैं।
इन फ्रिज में आपको खास फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस लिस्ट में 185 लीटर से लेकर 200 लीटर तक वाले फ्रिज को शामिल किया गया है, जो छोटे परिवार के लिए उपयुक्त है।
Whirlpool ने इस फ्रिज को खास मध्यवर्ग के लिए पेश किया है। इसकी कीमत 12,990 रुपये है। ग्राहकों को इसमें स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, मैनुअल डीफ्रॉस्टिंग और रिमूवेबल एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा अधिक बोटल स्टोरेज दी गई है।