Whatsapp बिना पैसे लिए कैसे करता है करोड़ों की कमाई, क्यों इसे Facebook ने खरीदा था

Whatsapp को भारत में करीब 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए आप टेक्सट से लेकर मीडिया फाइल्स तक को सेकेंड्स में शेयर कर सकते हैं। लेकिन एक दौर वो भी था जब Whatsapp को ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। आज हम आपको Whatsapp के सफर से लेकर यह भी बताएंगे कि यह बिना कोई शुल्क लिए कैसे कमाई करता है।

इस तरह हुई Whatsapp की शुरुआत

साल 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने Whatsapp की शुरुअात की थी। ये दोनों पहले Yahoo में काम करते थे। ऐप को बनाने के पीछे का मकसद महंगे SMS सर्विसेज को टक्कर देने का था। ऐप को लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसमें कई बड़े सुधार और बदलाव किए गए। उस समय Whatsapp का मुकाबला Viber से था। Whatsapp पर जब टेक्स्ट मैसेजस की सुविधा दी जा रही थी तब Viber ऑडियो कॉलिंग की सुविधा दे रहा था, लेकिन Whatsapp की लोकप्रियता Viber के मुकाबले तेजी से बढ़ती चली गई

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com