WhatsApp पूरी दुनिया में एंड्रॉयड मोबाइल पर पांच बिलियन से ज्यादा बार इंस्टॉल हो चुका है. ऐसा करने वाला ये दूसरा एप है जो नॉन गूगल एप है मतलब की इस पर गूगल का स्वामित्व नहीं है. अभी तक सिर्फ कुछ ही ऐसे एप्स हैं जो कि ये आंकड़ा पार कर चुके हैं.
जिन एप्स ने 5 पांच बिलियन से ज्यादा बार इंस्टॉल होने का आंकाड़ा पार किया है उनमें से अधिकतर गूगल के ही एप हैं. फेसबुक ने पिछले साल ही इस आंकड़े को छू लिया था और अब फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp भी इसमें शामिल हो गया है.
बता दें कि जो एप्स इस आंकड़े तक पहुंचे हैं उनको ज्यादातर डाउनलोड नहीं किया गया है बल्कि ये एप्स पहले से ही एंड्रॉयड में इंस्टॉल आती हैं. सैमसंग ने हाल ही में अपने S6 स्मार्टफोन में पहले से ही गूगल की एप्स को इंस्टॉल करके बाजार में उतारा. वहीं Huawei ने भी ये कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दुनिया के लोगों के लिए WhatsApp कम्युनिकेशन का पहला साधन बन गया