फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग WhatsApp, Messenger और Instagram को इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं. तीनों स्टैंडअलोन ऐप्स अलग ही रहेंगे. लेकिन इन्हें एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म या प्रोटोकॉल में लाया जा सकता है. इस बदलाव के बाद से आप कंपनी के एक चैट सिस्टम से दूसरे में मैसेज कर पाएंगे. यानी आप अपने मैसेंजर के दोस्तों से वॉट्सऐप को बिना छोड़े बात कर पाएंगे.
फिलहाल फेसबुक इस पर काम करने की योजना बना रहा है. लेकिन ये ऐप्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन वाले होंगे, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि बातचीत में हिस्सा ले रहे लोग ही भेजे गए मैसेज को देख सकें. न्यू यॉर्क टाइम्स ने इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे चार लोगों के हवाले से बताया कि ये काम इस साल के अंत या 2020 की शुरुआत तक खत्म हो सकता है.
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, ‘हम चाहते हैं कि हम सबसे बेहतर मैसेजिंग एक्सपीरियंस को डेवलप करें और लोग चाहते हैं कि मैसेजिंग तेज, सरल, विश्वसनीय और निजी हो. हम अपने मैसेजिंग प्रोडक्ट्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बनाने पर काम कर रहे हैं और लोगों के लिए इसके उपयोग को आसान बनाने पर विचार कर रहे हैं.’
इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे लोगों ने टाइम्स को बताया कि ऐप्स को इंटीग्रेट कर फेसबुक विझापनों से ज्यादा पैसा कमा पाएगा. क्योंकि ऐसा करने से लोग चैट ऐप्स पर ज्यादा समय बिताएंगे. ऐसे में लोग ऐपल या गूगल के चैट सर्विसेज में स्विच नहीं करेंगे.