वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो खुश हो जाइए। अब मेट्रो कार्ड रिचार्ज करवाना पहले से बेहद आसान हो गया है। आपको कार्ड रिचार्ज करवाने के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। फोन में मौजूद वॉट्सऐप से ही आपका काम हो जाएगा। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर के जरिए ही मेट्रो कार्ड को रिचार्ज किया जा सकता है। इसके लिए यात्रियों को अपने फोन पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के वॉट्सऐप नंबर पर hi भेजने की जरूरत भर होगी। इस आर्टिकल में वॉट्सऐप के जरिए मेट्रो कार्ड रिचार्ज करवाने का पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं-
WhatsApp से मेट्रो कार्ड रिचार्ज करवाने का प्रॉसेस
- सबसे पहले वॉट्सऐप पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का ऑफिशियल नंबर 9650855800 सेव करना होगा।
- अब इस नंबर को वॉट्सऐप पर सर्च कर DMRC के चैट पेज पर आना होगा।
- यहां Hi टाइप कर सेंड करना होगा।
- अब हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा को चुनना होगा।
- अब Buy Ticket, Smart Card TopUP, Retrieve Ticket में से Smart Card TopUP को सेलेक्ट करना होगा।
- अब दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब कार्ड की डिटेल्स एंटर कर अमाउंट और पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना होगा।
- यूपीआई पेमेंट पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- पेमेंट पूरी होने के साथ ही आपको वॉट्सऐप पर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज का स्टेटस सक्सेसफुल नजर आ जाएगा।
कितने रुपये का मिलेगा डिस्काउंट
अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की ओर से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके लिए मिनिमम रिचार्ज 100 रुपये है। यानी 100 के रिचार्ज पर आप 5 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, मैक्सिमम डिस्काउंट 10 रुपये ही रहेगा। 500 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो 490 रुपये पे कर 10 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकेगा।