WhatsApp पर किया अगर ये काम तो… आप पर होगी ये सख्त कार्रवाई हो जायेगें बदनाम…

whatsapp ने कहा है कि उनके इस प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए कोई जगह नहीं है और ऐसी सामग्रियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी. अतः आप ऐसी कोई भी चीज आदि न शेयर करें जिससे कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिलता हो. अगर यूजर्स ऐसी गलतियाँ ज्यादा करते है तो उनका अकाउंट भी बंद भी किया जा सकता है.

व्हाट्सएप आज का तेजी बढ़ता हुआ प्लेटफॉर्म है. अकेले भारत में हे इसका इस्तेमाल 20 करोड़ से अधिक लोग करते हैं. वहीं whatsapp में हमें कई बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है, नहीं तो इसके चलते हमारा whatsapp तक बंद हो सकता है.  

शारीरिक सम्बन्ध बच्चों का खेल नहीं जरूर ध्यान रखें ये खास बातें वरना हो जायेेगी ये भयानक बीमारियां…

जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि whatsapp ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को ‘घिनौने’ करार देते हुए कहा कि एजेंसियों के अनुरोश पर इस तरह के अपराधों पर जाँच की जाएगी. इस पर whatsap के एक प्रवक्ता का कहना है कि हम उन संदेशों को नहीं देख सकते हैं, जो वह लोग एक दूसरे को भेजते हैं, वहीं हम यूजर्स के शिकायत के आधार पर उनके खाता को ब्लॉक या अन्य कार्रवाई कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com