whatsapp में एड नहीं दिखाए जाते हैं, लेकिन अब जल्द यह फीचर आपको इस धाकड़ एप whatsapp में दिखने लगेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, whatsapp अपने यूजर्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाने वाली फीचर इसी साल जारी करेगी. whatsapp काफी जल्द अपने करोड़ों ग्राहकों को एक नया तोहफा प्रदान करने जा रहा है. बता दें कि यह जल्द ही एक नया फीचर लाएगा. whatsapp अब तक कई फीचर ला चुका है, लेकिन यह आगामी फीचर काफी तगड़ा होगा. आपको बता दें कि whatsapp का यह विज्ञापन फीचर होगा. जिससे कि whatsapp कमाई भी करेगा.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर के करीब डेढ़ अरब यूज़र्स वाले इस सोशल ऐप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं. यह ऐप iOS, एंड्रॉयड, कंप्यूटर और विंडोज फोन सभी पर काम करता है. अकेले भारत में ही इसके 20 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स है. कहा जा रहा है कि विज्ञापन विडियो के रूप में दिखाया जायेगा, जिस प्रकार से इंस्टाग्राम के स्टोरी में दिखाया जाता है. वहीं आपको इस बात के जानकारी भी दे दें कि इंस्टाग्राम पर 2018 के स्टोरी में विज्ञापन दिखाया जाने वाला फीचर आया था.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
