WhatsApp अपने Android ऐप के लिए नया नाइट मोड फीचर तैयार कर रहा है जिससे कम रोशनी में फोटोग्राफी बेहतर हो सकेगी। WABetaInfo के मुताबिक वर्जन 2.25.22.2 के बीटा वर्जन में कैमरा इंटरफेस में एक नाइट मोड आइकन देखा गया है। ये फीचर इमेज ब्राइटनेस और क्लैरिटी को बेहतर करता है और जल्द ही और यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।
WhatsApp अपने Android ऐप के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है जिसका मकसद कम रोशनी में फोटोग्राफी को बेहतर बनाना है। एक फीचर ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के बीटा वर्जन में कैमरा इंटरफेस में एक डेडिकेटेड नाइट मोड ऑप्शन देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर इमेज की क्लैरिटी और ब्राइटनेस को ऑप्टिमाइज करता है, वो भी बिना किसी ओवरले या स्टाइलाइजेशन के।
WhatsApp में Night Mode
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, नाइट मोड का ऑप्शन के एंड्रॉयड के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.22.2 में देखा गया है, जिसे एक कंपैटिबल अपडेट के तौर पर मार्क किया गया है। Meta Platforms के स्वामित्व वाला ये इंस्टैंट मैसेजिंग क्लाइंट इसे अपने अपकमिंग वर्जन में रिलीज करने के लिए डेवलप कर रहा हो सकता है।
फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुतािक, कैमरा इंटरफेस के टॉप राइट कॉर्नर में फ्लैश आइकन के पास एक चांद (moon) का आइकन जोड़ा गया है। इस आइकन को टैप करने पर नाइट मोड ऑन या ऑफ किया जा सकता है। हालांकि यह ऑटोमैटिकली लाइटिंग कंडीशन के हिसाब से एक्टिवेट नहीं होता, इसे मैन्युअली ऑन करना पड़ता है।
बताया गया है कि ये इन-डेवलपमेंट फीचर सॉफ्टवेयर-बेस्ड इम्प्रूवमेंट्स के जरिए इमेज की एक्सपोजर को एडजस्ट करता है और कम रोशनी में नॉइज को कम करता है। WABetaInfo के मुताबिक, ये कैमरे को शैडोज में ज्यादा डिटेल कैप्चर करने में मदद करता है, वो भी बिना किसी एक्सटर्नल लाइट सोर्स के। ये फीचर खासतौर पर इंडोर फोटोग्राफी या नाइटटाइम में तब उपयोगी साबित हो सकता है जब नैचुरल लाइट पर्याप्त ना हो।
हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर फोटोज को बेहद कम रोशनी में कैप्चर किया जाए तो इमेज क्वॉलिटी में केवल ‘मॉडेस्ट’ यानी हल्का सुधार देखने को मिलेगा। ये किसी भी तरह से प्रोफेशनल फोटोग्राफी का रिप्लेसमेंट नहीं होगा और ज्यादा ब्राइट और डिटेल्ड फोटो नहीं दे पाएगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नाइट मोड ऑप्शन फिलहाल कुछ सिलेक्ट बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हैं। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में WhatsApp के फ्यूचर वर्जन के साथ ये फीचर और यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।