एजेंसी/ Whatsapp ने अपना नया डेस्कटॉप ऍप लॉन्च कर दिया है. इस ऍप को विंडोज और मैक के लिए लॉन्च किया गया है. कम्पनी ने अपने इस ऍप को कम्पनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. यह ऍप विंडोज 8 से ज्यादा के वर्जन पर ही इस्तेमाल कर सकते है. मैक में यह OS 10.9 या उसके बाद के वर्जन पर चलेगा. Whatsapp ने इस ऍप को लॉन्च करने के 14 महीने पहले Whatsapp वेब की भी शुरुआत की थी.
डेस्कटॉप ऍप वैसे ही काम करता है जैसे एक Whatsapp क्लाइंट काम करता है. यह ऍप यूजर्स के मैसेज को अपने आप ही कॉपी कर लेता है. Whatsapp ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह आगे स्मार्टफोन और कम्प्यूटर दोनों के जरिये लोगो से जुड़े रहना चाहता है. इस डेस्कटॉप ऍप को मोबाईल से सिंक भी कर सकते है.
इस ऍप को डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने पर आपके डेस्कटॉप पर अलग से नोटिफिकेशन मिलेगा. मोबाईल में इस्तेमाल करने के लिए इसमें एक क्यूआर कोड दिया गया है जिसे स्कैन करके इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. Whatsapp का इस्तेमाल पूरी दुनिया में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते है.