WhatsApp अब होने जा रहा बंद

2019 खत्म होने में महज एक दिन और बचा है और इसके बाद एक नए साल की शुरुआत होगी। इस साल के साथ ही लाखों स्मार्टफोन्स पर WhatsApp भी काम करना बंद कर देगा।

31 दिसंबर के बाद धीरे-धीरे इन स्मार्टफोन्स पर व्हाट्एस का सपोर्ट खत्म होने लगेगा। यह सच है, नए साल में लाखों ऐसे स्मार्टफोन्स होंगे जिन पर आज की सबसे जरूरी ऐप WhatsApp काम करना बंद कर देगी। अगर आप भी उन्ही लोगों में शामिल हैं जिनका मोबाइल इस लिस्ट में शुमार है तो अभी से संभव जाईए।

दरअसल, WhatsApp ने पहले ही घोषणा की थी कि यह 2019 के अंत तक कईं स्मार्टफोन्स को सपोर्ट देना बंद कर देगा। इतना ही नहीं इन स्मार्टफोन के यूजर्स नया अकाउंट भी नहीं बना सकेंगे।

WhatsApp के FAQ में दी गई जानकारी के अनुसार इस साल के अंत से मोबाइल ऐप एंड्रॉयड के 2.3.7 ऑपरेटिंग सिस्टम और iPhone के iOS 7 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा।

इसका कारण यह है कि लगातार नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स के अनुसार व्हाट्सएप में भी अपडेट्स आ रहे हैं इसके बाद यह पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में काम नहीं करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com