दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी टच आईडी सपोर्ट की टेस्टिंग कर रही है. iPhone यूजर्स आने वाले समय में टच आईडी से व्हाट्सऐप सिक्योर या लॉक कर सकेंगे. फिलहाल iPhone में व्हाट्सऐप लॉक करने का कोई आसान तरीका नहीं है.
टच आईडी सपोर्ट के अलावा डार्क मोड और ग्रुपर में पोल्स जैसे फीचर्स भी टेस्टिंग के दौर में हैं. WA बीटा इनफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर्स एंड्रॉयड, iOS और विंडोज स्मार्टफोन के लिए होंग जबकि टच आईडी सपोर्ट iPhone के लिए दिया जाएगा.
नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप मेंबर्स की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है . पहले एक ग्रुप में 256 यूजर्स को जोड़ा जा सकता था, लेकिन अब ग्रुप में 4,096 लोगों को जोड़ा जा सकता है.
iOS के लिए व्हाट्सऐप के नए अपडेट में एक नया विजेट बेस्ड फीचर भी मिलेगा. iPhone के Today View सेक्शन में व्हाट्सऐप विजेट में आप व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस भी देख सकेंगे.
WhatsApp ने हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरुआत की है. यह सर्विस UPI बेस्ड है जिसके तहत व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकते हैं.