कुछ बोर्ड की परीक्षाएं अब खत्म होने को हैं तो कईयों की खत्म हो गई हैं। ऐसे में यह समय छात्रों को अपनी रोजमर्रा की स्टूडेन्ट लाईफ से ब्रेक लेने और कॉलेज लाईफ का लुत्फ उठाने का है। इसी को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन इंडिया ने कैंम्पस सरवाइवल किट पेश किया है।
इस ऑफर के तहत वोडाफोन से जुड़ने वाले नए उपभोक्ताओं को फ्री में सिम कार्ड दिया जाएगा। साथ ही छात्रों को 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोजाना 1GB डाटा और 100 एसएमएस के फायदे भी मिलेंगे। बता दें कि वोडाफोन ने पिछले साल भी कैम्पस सरावाइवल किट पेश किया था जिसे कॉलेज स्टूडेंट ने काफी पसंद किया था।
वोडाफोन के इस फेस्ट एडीशन किट में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोजाना 1GB डाटा और 100 एसएमएस के अलावा हर किट में छात्रों को फूड पांडा, स्विगी, बाटा, लैक्मे, ओयो, जबोंग तथा वोडाफोन के अन्य मर्चेन्डाइज की ओर से शानदार डील्स भी मिलेंगी। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी।