एयरटेल की तरह ही वोडाफोन भी अपने इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा दे रहा है. यानी ग्राहकों को इसमें कुल 28GB डेटा मिलेगा. डेटा के अलावा ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS और पूरी वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा भी मिलेगा. दूसरी तरफ जियो की बात करें तो कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही प्रतिदिन 1.5GB डेटा मुहैया कराती है. आपको बता दें वोडाफोन का ये नया प्लान केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही वैलिड है.
वोडाफोन और आइडिया जैसी दो बड़ी कंपनियों के एक हो जाने के बाद भी इनकी ओर से कोई ऐसा प्लान निकलकर नहीं आया है, जिससे Jio की बादशाहत खत्म हो सके. हालांकि अब वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया 159 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान का मुकाबला एयरटेल और जियो के 149 रुपये वाले प्लान से रहेगा.
वोडाफोन के इस नए प्लान की विस्तार से बात करें तो इसमें दिए जा रहे अनलिमिटेड कॉलिंग में प्रतिदिन 250 मिनट और प्रतिहफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी. साथ ही यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान 100 से ज्यादा यूनिक नंबरों में कॉल करने की अनुमति नहीं होगी. दूसरी तरफ SMS की बात करें तो ये सभी सर्किलों में समान नहीं है. यानी कुछ सर्किलों में प्रतिदिन 100SMS दिया जाएगा तो कहीं पूरी वैलिडिटी के दौरान केवल 100SMS ही मिलेगा.
जानकर होश उड जायेगें आपके कि बिना सेक्स के भी महिलायें होती हैं प्रेग्नेंट, जानिए कैसे
ध्यान रहे 28 दिनों की वैलिडिटी वाला वोडाफोन का ये प्लान वोडाफोन के सारे 4G सर्किलों में चुनिंदा यूजर्स के लिए ही वैलिड होगा. वोडाफोन की तुलना एयरटेल के प्लान से करें तो सारी खूबियां लगभग एक जैसी हैं. कुछ अंतरों की बात करें तो अनलिमिटेड कॉलिंग को लेकर यहां कोई बाध्यता नहीं है. साथ ही कंपनी अपने कुछ यूजर्स को पूरी वैलिडिटी को दौरान केवल 1GB डेटा ही मुहैया करा रही हैं.